केएनपीजी कालेज : 1259 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में चल रही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की स्नातक परीक्षा में मंगलवार को कुल 40 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुल 1259 ने प्रतिभाग किया। उधर भ्रमण पर निकले आंतरिक सचल दस्ते ने निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 12:26 AM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 12:26 AM (IST)
केएनपीजी कालेज : 1259 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
केएनपीजी कालेज : 1259 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) : काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में चल रही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की स्नातक परीक्षा में मंगलवार को कुल 40 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुल 1259 ने प्रतिभाग किया। उधर भ्रमण पर निकले आंतरिक सचल दस्ते ने निरीक्षण किया।

कानरा महाविद्यालय में पहली पाली में संपन्न बीए प्रथम राजनीति शास्त्र, बीएससी प्रथम वर्ष रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा में पंजीकृत कुल 897 में से 860 ने प्रतिभाग किया। 37 ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह दूसरी पाली में संपन्न बीए द्वितीय वर्ष इतिहास, मध्यकालीन व प्राचीन इतिहास व बीए तृतीय वर्ष संगीत विषय की परीक्षा में पंजीकृत 362 में से तीन ने परीक्षा छोड़ दी। 359 ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। परीक्षा के दौरान निकले आंतरिक सचल दस्ते ने प्रत्येक कक्षों का निरीक्षण किया। हालांकि कोई परीक्षार्थी नकल करते नहीं पाया गया। परीक्षा प्रभारी डा. कामिनी वर्मा ने बताया कि दोनों पालियों में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

chat bot
आपका साथी