भदोही कोतवाली के दो सिपाही निलंबित, मुकदमा दर्ज

जासं भदोही पुलिस की कस्टडी से मंगलवार को फरार आरोपी की तलाश में पुलिस ने रात दिन एक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 03:45 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 03:45 PM (IST)
भदोही कोतवाली के दो सिपाही निलंबित, मुकदमा दर्ज
भदोही कोतवाली के दो सिपाही निलंबित, मुकदमा दर्ज

जासं, भदोही : पुलिस की कस्टडी से मंगलवार को फरार आरोपी की तलाश में पुलिस ने रात दिन एक कर दिया है लेकिन वह हाथ नहीं आ सका। इस मामले में लापरवाही पर दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

उपनिरीक्षक श्याम जी यादव ने सोमवार की रात शहर के घमहापुर निवासी निहाल उर्फ वीरू पुत्र अख्तर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना करने की तैयारी पूरी कर ली गई थी। रवानगी से पहले सिपाही दुर्गविजय व अरुण को मुल्जिम का मेडिकल कराने के लिए महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल भेजा गया था। अभी मेडिकल के लिए आवश्यक लिखा पढी चल रही थी कि आरोपी मौका देखकर कर फरार हो गया। इसकी भनक लगते ही महकमे में हड़कंप मच गया। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस ने शहर का चप्पा-चप्पा छान मारा। रेलवे स्टेशन से लेकर टैक्सी स्टैंडों को खंगाल डाला लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक ने जिम्मेदार अफसरों को फटकार लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने का निर्देश देते हुए दोनों जवानों को निलंबित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने बताया कि लापरवाही के आरोप में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम संभावित स्थानों पर भेजी गई है।

chat bot
आपका साथी