स्थापित करिए यूनिट, 10 लाख अनुदान देगी सरकार

अचार मुरब्बा नमकीन चिप्स पापड़ बनाना हो या फिर पशुचा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 04:10 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 04:10 PM (IST)
स्थापित करिए यूनिट, 10 लाख अनुदान देगी सरकार
स्थापित करिए यूनिट, 10 लाख अनुदान देगी सरकार

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही): अचार, मुरब्बा, नमकीन, चिप्स पापड़ बनाना हो या फिर पशुचारा व मुर्गी चारा तैयार करने की यूनिट स्थापित करनी है। अब इस तरह के उद्यम की स्थापना करने की सोच रहे लोगों को आर्थिक तंगी नहीं होने पाएगी। उद्यम स्थापना करने वालों को शासन अनुदान भी मुहैया कराएगा। शासन ने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत उद्योग स्थापित कराने की पहल की है। जिले में 98 यूनिट की स्थापना कराने का लक्ष्य भी तय कर दिया है। इसमें उद्यम स्थापना पर आने वाली कुल लागत की 35 फीसद धनराशि अधिकतम 10 लाख रुपये का अनुदान भी शासन स्तर से मुहैया कराया जाएगा। उद्यान विभाग ने लाभार्थियों की तलाश शुरू कर दी है।

कौन पाएगा लाभ

- जिले में 98 यूनिट की स्थापना के दिए गए लक्ष्य में सामान्य वर्ग की 65 पुरानी यूनिटों का उच्चीकरण किया जाएगा तो 25 नई इकाइयों की स्थापना कराई जाएगी। इसी तरह अनुसूचित जाति की छह पुरानी इकाइयों का उच्चीकरण व दो नई यूनिट की स्थापना कराने का लक्ष्य तय किया गया है। क्या स्थापित कर सकते हैं यूनिट

- लाभार्थी असंगठित क्षेत्र में कार्यरत सूक्ष्म उद्यम में नमकीन उद्योग, चिप्स, पापड़, मिठाई उद्योग, आम व अन्य फलों से तैयार होने वाले प्रोडक्ट (अचार, मुरब्बा) का निर्माण, मुर्गी चारा, पशु आहार, बेकरी उद्योग, अनाज, दाल तेल, मसाला आदि उद्योग की स्थापना कर सकते हैं। - उद्यम स्थापित करने के लिए आनलाइन आवेदन करने वाले लाभार्थियों को खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय लखनऊ में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे बेहतर ढंग से स्वरोजगार कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान विषय विशेषज्ञ उत्पादों को तैयार करने वालों द्वारा उत्पाद तैयार करने, पैकिग, बिक्री से लेकर अन्य जानकारी मुहैया कराएंगे। - लघु उद्योग को बढ़ावा देकर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना योजना का प्रमुख उद्देश्य है। उद्यम स्थापना के लिए आनलाइन आवेदन किया जाएगा। इसके लिए लोगों को प्रेरित करने का काम शुरू कर दिया गया है। उद्यम स्थापित करने वालों का विभाग की ओर से भरपूर सहयोग भी किया जाएगा।

-- सुनील कुमार तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी, भदोही।

chat bot
आपका साथी