डीएम के सामने उद्यमियों ने जर्जर सड़क का उठाया मुद्दा

जासं ज्ञानपुर (भदोही) कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरुवार को आयोजित उद्योग बंधु की बैठक में उद्यि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 06:08 PM (IST)
डीएम के सामने उद्यमियों ने जर्जर सड़क का उठाया मुद्दा
डीएम के सामने उद्यमियों ने जर्जर सड़क का उठाया मुद्दा

जासं, ज्ञानपुर (भदोही): कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरुवार को आयोजित उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों ने जर्जर सड़कों और विद्युत व्यवस्था का मुद्दा उठाया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने उद्यमियों की समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया।

उन्होंने भदोही- राई मार्ग के संबंध में एनएच डिवीजन के अधिकारियों को तलब करने को कहा। उद्यमियों ने इंदिरा मिल पुल के नीचे सर्विस रोड और रेवड़ापरसपुर मार्ग की शिकायत की। जिलाधिकारी ने किसी भी दशा में 30 नवंबर तक सड़क निर्माण कराने का निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिया। रोस्टर के हिसाब से विद्युत आपूर्ति करने का निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को दिया। अधिकारियों को हिदायत दी कि उद्यमियों की समस्या को गंभीरता से लें। कहा कि जो भी शिकायत आए उसका समय रहते निस्तारण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस मौके मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, जिला उद्योग अधिकारी हरेंद्र प्रताप, जिला सूचना अधिकारी प्रवीण मालवीय,कैलाश बरनवाल, पीयूष बरनवाल, एसपी श्रीवास्तव, जय प्रकाश गुप्ता आदि थे।

chat bot
आपका साथी