आक्सीजन प्लांट के लिए उद्यमियों ने बढ़ाया हाथ

चित्र--20---- जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण में जिला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:32 PM (IST)
आक्सीजन प्लांट के लिए 
उद्यमियों ने बढ़ाया हाथ
आक्सीजन प्लांट के लिए उद्यमियों ने बढ़ाया हाथ

चित्र--20---- जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की पहल पर आक्सीजन प्लांट के लिए उद्यमियों ने खजाना खोल दिया। सोमवार को डीएम से मिलकर पांच-पांच लाख का चेक दिया है। गोपपुर में स्थित कालीन कंपनी ओबीटी की ओर से कंपनी के अध्यक्ष आइबी सिंह ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा। इसके साथ ही कई गांवों में दवाओं व मास्क आदि का वितरण भी कराया गया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष शुरू हुए संक्रमण काल के दौर से ही कंपनी की ओर से जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन आदि वितरित कर राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसी तरह काका कार्पेट के डायरेक्टर यादवेंद्र राय ने पांच लाख, रूपेश कुमार बरनवाल ने पांच लाख , संजय मेहरोत्रा ने पांच लाख, तुलसीराम गयाप्रसाद ने चार, भदोही कारपेट के पंकज बरनवाल ने तीन लाख, अग्नि एक्सपोर्ट ने दो लाख, खन्ना कारपेट कलेक्शन ने दो लाख, रवि पाटोदिया ने डेढ़ लाख रुपये का सहयोग डीएम को दिया।

chat bot
आपका साथी