वैक्सिनेशन केंद्रों पर दिख रहा लोगों में भारी उत्साह

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर(भदोही) स्थान महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल समय 12 बजे दोपहरिया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:09 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:09 PM (IST)
वैक्सिनेशन केंद्रों पर दिख 
रहा लोगों में भारी उत्साह
वैक्सिनेशन केंद्रों पर दिख रहा लोगों में भारी उत्साह

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर(भदोही): स्थान: महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल, समय: 12 बजे दोपहरिया दिन बुधवार, टीकाकरण केंद्र में रखी कुर्सी पर बैठे तीन-चार की संख्या में बुजुर्ग। इसी बीच 55 वर्ष आयु के सियाराम तिवारी साइकिल परिसर में स्थित नीम के छांव खड़े होते हैं। सधे हुए अंदाज में यहां खड़े एक व्यक्ति से टीकाकरण केंद्र की जानकारी लेते हैं। उनके चेहरे पर उत्साह का भव स्पष्ट झलक रहा था।

केंद्र में पहुंचते ही कुर्सी पर बैठ जाते हैं और कुछ देर में चिकित्सक से वैक्सीन लगाने के लिए बोलते हैं। पंजीयन की प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात वैक्सिनेशन कक्ष में ले जाते हैं और टीकाकरण होने के बाद बाहर आते हैं। चिकित्सक कुछ देर के लिए बैठने का सलाह देते हैं। वह बैठने से इनकार कर दिया और फिर अपनी साइकिल से ही घर के लिए रवाना हो गए। यह तो एक बानगी भर है। इसके अलावा इन दिनों बड़ी संख्या में बुजुर्ग टीकाकरण के लिए स्वजनों के साथ पहुंच रहे हैं। बुजुर्गों का कहना है कि यह वैक्सीन संजीवनी है। दूसरा डोज लगवाने के लिए पहुंचे रामजी का कहना है कि पहले डोज में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई थी। टीकाकरण कराने के बाद हल्का बुखार आया था। इसके पश्चात वह एक दवा खाया था। इसके बाद वह बिल्कुल ठीक हैं। वह वैक्सीन का वैक्सीन की उपयोगिता बताते नहीं थक रहे थे। कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों को देख बुजुर्ग सर्वाधिक संवेदनशील दिख रहे हैं। चिकित्सकों ने बताया कि इन दिनों बुजुर्ग बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्र पर पहुंच रहे हैं। केंद्रों पर आनलाइन पंजीयन लेकर लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। सर्वर ठीक न होने पर लोगों को इंतजार करना होता है।

chat bot
आपका साथी