अनुदान पर स्थापित होगा उद्यम, 98 यूनिट का मिला लक्ष्य

कोरोना वायरस संक्रमण के चल रहे दौर में शासन हर व्यि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:38 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 05:38 PM (IST)
अनुदान पर स्थापित होगा उद्यम, 98 यूनिट का मिला लक्ष्य
अनुदान पर स्थापित होगा उद्यम, 98 यूनिट का मिला लक्ष्य

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना वायरस संक्रमण के चल रहे दौर में शासन हर व्यक्ति को रोजगार से जोड़ने के प्रति गंभीर है। खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने के लिए अनुदान की योजना शुरू कर जिले में 98 उद्यम इकाई की स्थापना का लक्ष्य तय किया गया है। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के तहत बैंकों से ऋण लेकर स्थापित होने वाले उद्यम को मूर्तरूप देने को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग कवायद में जुट चुका है। इसके लिए आवेदन की मांग की गई है। कितना तय है अनुदान की सीमा

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के तहत बैंकों से ऋण लेना होगा। इसमें खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापि करने के लिए ओडीओपी की अवधारणा के आधापर पर योजना लागत का 35 फीसद व अधिकतम 10 लाख रुपये तक प्रति उद्यम पर सब्सिडी दी जाएगी। क्या स्थापित हो सकती है इकाई

योजना के तहत लोग राइस मिल, फ्लोर मिल, आटा, तेल चक्की से लेकर अचार, मुरब्बा, चटनी तक तैयार करने के लिए यूनिट लगा सकते हैं। खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में आने वाले अन्य उद्यम भी स्थापित किए जा सकते हैं।

वर्जन

शासन स्तर से खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए 98 यूनिट की स्थापना का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए आवेदन की मांग की गई है। योजना के तहत उद्यम स्थापित कर लोग लाभान्वित हो सकते हैं।

सुनील कुमार तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी।

chat bot
आपका साथी