प्रभारी एडीओ के खिलाफ मुकदमे से कर्मचारी आक्रोशित

भदोही ब्लाक में प्रभारी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) पद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:40 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:40 PM (IST)
प्रभारी एडीओ के खिलाफ मुकदमे से कर्मचारी आक्रोशित
प्रभारी एडीओ के खिलाफ मुकदमे से कर्मचारी आक्रोशित

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : भदोही ब्लाक में प्रभारी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) पद पर तैनात प्रदीप बिद के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे व जांच के नाम पर पुलिस द्वारा की जा रही मनमानी से आक्रोशित कर्मचारियों ने बुधवार को एसपी आवास पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को पत्रक सौंपा। द्वेषवश फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने का आरोप लगाया तो विवेचनाधिकारी को बदलकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की गुहार लगाई। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष धर्मराज यादव के नेतृत्व में एसपी आवास पहुंचे कर्मचारियों ने अवगत कराया कि उनके गांव के एक व्यक्ति द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराकर मारपीट व अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। जबकि 13 अप्रैल को जिस वक्त मारपीट करने का आरोप लगाया है उस वक्त वह ब्लाक कार्यालय में पंचायत चुनाव की ड्यूटी पर थे। परेशान करने की नीयत से फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही विवेचना अधिकारी पर मनमानी व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पत्रक सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। पत्रक सौंपने में जिला मंत्री रूपेश श्रीवास्तव, प्रदीप सुमन, गणेश राय, धर्मेंद्र पाल, संतोष गौतम, संजय मौर्य, मनोज मौर्य, हर्षवर्धन बिद, सिकंदर आदि थे।

chat bot
आपका साथी