कालीन उद्योग को बढ़ावा देने पर दिया जोर

जासं भदोही डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को एक आनलाइ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:58 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:58 PM (IST)
कालीन उद्योग को बढ़ावा देने पर दिया जोर
कालीन उद्योग को बढ़ावा देने पर दिया जोर

जासं, भदोही : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को एक आनलाइन कार्यशाला रूरल एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट एवं वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) विषय पर संपन्न हुई। महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल फार रूरल एजुकेशन, हैदराबाद के तूती संध्या का स्वागत किया गया। प्राचार्य डा. मुरलीधर राम ने बताया कि नवाचार परिषद अधिक से अधिक छात्रों में गतिविधि के माध्यम से नवाचार को बढ़ाने में मदद कर रहा है। कार्यशाला के माध्यम से छात्र न केवल नए विचार को मूर्त रूप प्रदान कर सकता है बल्कि आने वाली समस्याओं का भी निदान करता है। मुख्य अतिथि तूती संध्या ने एक जिला एक प्रोडक्ट विचार के अंतर्गत भदोही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कालीन संबंधित कार्यों और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए छात्रों का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इससे न केवल आर्थिक रूप से सक्षम बनने में सहायता होती है बल्कि हमारी एक अलग पहचान भी स्थापित होती है। इस मौके पर डा.आशुतोष श्रीवास्तव, डा. राज कुमार सिंह यादव, डा. गौतम गुप्ता और डा. अनीश कुमार मिश्र आदि थे।

chat bot
आपका साथी