मिशन प्रेरणा के तहत शिक्षण कार्य को रोचक बनाने पर बल

जासं भदोही मिशन प्रेरणा के तहत सोमवार को नगर स्थित परिषदीय स्कूलों के संकुल शिक्षकों क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 08:37 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 08:37 PM (IST)
मिशन प्रेरणा के तहत शिक्षण कार्य को रोचक बनाने पर बल
मिशन प्रेरणा के तहत शिक्षण कार्य को रोचक बनाने पर बल

जासं, भदोही : मिशन प्रेरणा के तहत सोमवार को नगर स्थित परिषदीय स्कूलों के संकुल शिक्षकों की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय (भदोही) परिसर में हुई। इस दौरान गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा विषय पर चर्चा की गई। विद्यालय में नवनिर्मित स्मार्ट क्लास, सह पुस्तकालय का उद्धघाटन एआरपी शुभाशीष मिश्रा व विनोद सिंह ने संयुक्त से किया। प्राथमिक विद्यालय कुशियरा की सहायक अध्यापिका पूनम कुमारी ने प्रेरणा गीत के माध्यम से मिशन के बारे में बताया । प्राथमिक विद्यालय भदोही की हुस्न आरा, बाजार सलाबत खान से अमीनुल हफीज, घमहापुर से सरफराज अंसारी, मर्यादपट्टी से गुलाम साबिर, अयोध्यापुरी से समीर हसन, पीरखानपुर से इमरान हसन, चकसैफ से शाहनवा•ा खान, रेवड़ापरसपुर से अब्दुल रब, कटरा से मीनाक्षी गुप्ता, काशीपुर से जमील अहमद ने उत्कृष्ट टीएलएम के माध्यम से अपने-अपने विद्यालयों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। धीरज सिंह ने शिक्षण योजना व शिक्षक डायरी के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी दी। शिक्षकों को मतदाता शपथ दिलाई गई। इस मौक पर विनोद सिंह,शाहनवा•ा खान आदि थे।

chat bot
आपका साथी