छात्रवृत्ति से वंचित न होने पाएं पात्र छात्र-छात्राएं

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) गरीब परिवार के बच्चों को प्रत्येक दशा में छात्रवृत्ति का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 10:00 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 10:00 PM (IST)
छात्रवृत्ति से वंचित न होने पाएं पात्र छात्र-छात्राएं
छात्रवृत्ति से वंचित न होने पाएं पात्र छात्र-छात्राएं

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : गरीब परिवार के बच्चों को प्रत्येक दशा में छात्रवृत्ति का लाभ मिलना चाहिए। एक भी पात्र छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने व लाभ से वंचित न रहने पाएं। बुधवार को विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज ज्ञानपुर में हुई प्रधानाध्यापकों की बैठक में समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र यादव ने यह बातें कहीं। कहा कि छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन को अग्रसारित करने में कोई लापरवाही न की जाय।

बताया कि भारत सरकार व राज्य सरकार की ओर से कक्षा 9 व 10 तथा कक्षा 11 व 12 के साथ अन्य कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करने के लिए प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक व मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है। छात्रवृत्ति योजना से संबंधी नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर केवाईसी-आधार अपडेट कराने पर चर्चा की। प्रधानाचार्यों को हिदायत दी कि छात्र-छात्राओं के आनलाइन आवेदन पत्रों को प्राथमिकता के आधार पर अग्रसारित किया जाय। आवेदन पत्र की अच्छी तरह के जांच कर ली जाय। कोई त्रुटि न रहने पाए। कारण है कि त्रुटिपूर्ण, अपूर्ण आवेदन पत्र निरस्त हो जाते हैं। और छात्र-छात्राओं को लाभ से वंचित होना पड़ता है। बैठक में डीआईओएस नंदलाल गुप्ता, प्रधानाचार्य वीएनजीआईसी प्रेमचंद यादव सहित अन्य स्कूलों के प्रधानाचार्य थे।

chat bot
आपका साथी