पूरी रात ठप रही 30 गांवों की विद्युत आपूर्ति, हाहाकार

जागरण संवाददाता ऊंज (भदोही) गोपीगंज विद्युत उपकेंद्र के कोइरौना फीडर से जुड़े गांवों मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 03:36 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 03:36 PM (IST)
पूरी रात ठप रही 30 गांवों की विद्युत आपूर्ति, हाहाकार
पूरी रात ठप रही 30 गांवों की विद्युत आपूर्ति, हाहाकार

जागरण संवाददाता, ऊंज (भदोही) : गोपीगंज विद्युत उपकेंद्र के कोइरौना फीडर से जुड़े गांवों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अघोषित व मनमानी कटौती से उपभोक्ता परेशान हो चुके हैं। शुक्रवार की पूरी रात फीडर से जुड़े करीब 30 गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप रही। इससे उपभोक्ताओं में हाहाकार मच चुका है। उधर व्यवस्था सुचारू करने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

मौजूदा समय में स्थिति यह है कि बिजली कब आएगी और कब चली जाएगी कोई ठिकाना नहीं रह गया है। बार-बार कटौती होने से एक ओर जहां लोग भीषण गर्मी व उमस के दौर में पंखे आदि न चल पाने से बेहाल हो रहे हैं तो बिजली से जुड़े अन्य कार्य बाधित होकर रह गए हैं। फीडर से जुड़े कौलापुर, होलईपुर, बैरीबीसा आदि गांव के ग्रामीणों का कहना रहा कि बिजली आने पर जब तक लोग कोई काम करना चाहते हैं तब तक आपूर्ति ठप हो जाती है। इस तरह बार-बार हो रही कटौती से जो बिजली मिल भी रही है उसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। अवगत कराने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पूर्व प्रधान नीरज पांडेय ने विद्युत विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुचारू कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी