हाईटेंशन तार टूटने से सात घंटे ठप रही बिजली

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) गोपीगंज नगर में थाने के सामने लगा हाईटेंशन तार टूटक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 01:14 AM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 01:47 AM (IST)
हाईटेंशन तार टूटने से सात घंटे ठप रही बिजली
हाईटेंशन तार टूटने से सात घंटे ठप रही बिजली

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : गोपीगंज नगर में थाने के सामने लगा हाईटेंशन तार टूटकर गिर ग़या, जिससे नगर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। तार टूटने से विद्युत दुर्घटना का बड़ा हादसा टल गया। शार्ट सर्किट से पथ प्रकाश के लिए लगाई गई पालिका की एलईडी लाईट खराब हो गई। बिजली विभाग के इंजीनियरों की उदासीनता से तार जोड़कर आपूर्ति बहाल करने में सात घंटे लग गए। जिससे कनेक्शनधारकों में नाराजगी है। रविवार की रात करीब दो बजे विद्युत आपूर्ति के दौरान जर्जर हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। शार्ट सर्किट से आठ पोल की स्ट्रीट लाइट खराब हो गईं और केबिल जल गया। आपूर्ति ठप होने से उत्तरी फीडर से जुड़े क्षेत्र मे सुबह पेयजल आपूर्ति नहीं होने से नगर के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

------------

ट्रांसफार्मर की जद में आने से बंदर की मौत, आर्पूति ठप

जासं, गोपीगंज (भदोही) : मीरजापुर तिराहे पर रखा 400 केवी ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से बंदर की मौत हो गई। चलती लाइन में करंट के संपर्क में आते ही तेज धमाका हुआ तो अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना में शॉर्ट सर्किट से मीरजापुर रोड, खरहट्टी मोहाल, पसियान मुहाल आदि स्थानों पर विद्युत व पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। शार्ट सर्किट से कनेक्शन धारकों के घरों में लगे कई इलेक्ट्रानिक उपकरण भी जल गये। काली देवी मंदिर के पास बंदरो का समूह मकानों पर उछल कूद करते रहते हैं। इस दौरान एक बंदर ट्रांसफार्मर की जद में आ गया। ट्रांसफार्मर में खराबी आने से पेयजल की समस्या भी उत्पन्न हो गई है।

chat bot
आपका साथी