बकाएदारों को विद्युत विभाग ने जारी की नोटिस

जासं भदोही बकाया वसूली के दबाव में हांफ रहे विद्युत अधिकारियों के सामने डिफाल्टर उपभ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 04:14 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 04:14 PM (IST)
बकाएदारों को विद्युत विभाग ने जारी की नोटिस
बकाएदारों को विद्युत विभाग ने जारी की नोटिस

जासं, भदोही : बकाया वसूली के दबाव में हांफ रहे विद्युत अधिकारियों के सामने डिफाल्टर उपभोक्ता परेशानी का कारण बने हैं। भदोही उपखंड में 29,600 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद से अभी भी भुगतान नहीं किया है।

इसमें सौभाग्य योजना के तहत कनेक्शन लाने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 90 फीसद से अधिक है। कुछ उपभोक्ताओं को छोड़कर अधिकतर बिना भुगतान किए बिजली का निरंतर उपयोग कर रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं पर करोडों रुपये बकाया है। उच्चाधिकारियों के के निर्देश पर विभाग ने इन उपभोक्ताओं पर शिकंजा कस दिया है। सभी के खिलाफ धारा तीन के तहत नोटिस जारी की गई है। नोटिस के 15 दिन के अंदर भुगतान नहीं किया गया तो कनेक्शन काटकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस संबंध में एक्सइएन अभिषेक यादव का कहना है कि जिन्होंने कभी पैसा नहीं जमा किया उनके खिलाफ धारा तीन की नोटिस जारी की गई है। बताया कि नोटिस के बाद कुछ लोग पैसा जमा कर रहे हैं लेकिन अधिकतर उपभोक्ता उदासीन बने हैं।

chat bot
आपका साथी