विद्युत विभाग की अनदेखी, नगरपालिका को तीन लाख का झटका

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) नगर पालिका गोपीगंज में राजमार्ग के किनारे लगे 11 हजार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 03:35 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 03:35 PM (IST)
विद्युत विभाग की अनदेखी, नगरपालिका को तीन लाख का झटका
विद्युत विभाग की अनदेखी, नगरपालिका को तीन लाख का झटका

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : नगर पालिका गोपीगंज में राजमार्ग के किनारे लगे 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से 21 जुलाई को मीरजापुर रोड त्रिमुहानी से बरगदानंद हनुमान मंदिर के बीच में लगे 23 स्ट्रीट लाईट जल गए। इससे नगर पालिका को हजारों रुपये की चपत लगी तो आच्छादित क्षेत्रों में पथ प्रकाश की व्यवस्था भी ठप हो चुकी है। यह उदाहरण मात्र है। पिछले कुछ माह में बगैर जाली के लगे जर्जर व कमजोर हो चुके हाईटेंशन तार टूटने की घटनाओं ने अब तक नगरपालिका को तीन लाख रुपये का झटका दे दिया है। 331 लाइटें जल चुकी हैं, लेकिन विद्युत विभाग तारों के नीचे जाली लगवाने के प्रति गंभीर नहीं हो रहा है।

दरअसल, गोपीगंज नगर में विद्युत विभाग की ओर से 11 हजार वोल्ट की लाइन के लिए लगे विद्युत पोल पर नगरपालिका की ओर से पथ प्रकाश की व्यवस्था के लिए एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाया गया है। तारों के नीचे सुरक्षा के ²ष्टि से जाली नहीं लगवाई गई है। इससे आए दिन टूटकर गिर रहे तार से जहां किसी भी समय बड़े अनहोनी का खतरे से लोग भयग्रस्त रहते हैं। वहीं तार एलईडी स्ट्रीट लाइट के लिए घातक साबित हो रहे हैं। नगरपालिका की ओर से विद्युत विभाग को अवगत भी कराया गया लेकिन मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया। इस तरह लगातार एलईडी लाइटों को पहुंच रहे नुकसान को अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को पत्र लिखकर कहा है कि एलईडी स्ट्रीट लाईटें काफी महंगी हैं। जिसको तत्काल बदलना संभव नहीं हो पाता। 11 हजार वोल्ट तार के नीचे जान-माल की सुरक्षा के ²ष्टि से जाली का लगवाया जाना बेहद जरूरी है। या फिर केबिल तार का विस्तार किया जाय। पहले भी अवगत कराया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह अत्यंत खेद का विषय है।

chat bot
आपका साथी