अपडेट होने लगे मोबाइल नंबर, भेजेंगे बिजली का बिल

जागरण संवाददाता भदोही बकाया वसूली की कवायद में जुटा बिजली विभाग उपभोक्ताओं को जल्द मोबाइल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 05:48 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 05:48 PM (IST)
अपडेट होने लगे मोबाइल नंबर, भेजेंगे बिजली का बिल
अपडेट होने लगे मोबाइल नंबर, भेजेंगे बिजली का बिल

जागरण संवाददाता, भदोही : बकाया वसूली की कवायद में जुटा बिजली विभाग उपभोक्ताओं को जल्द मोबाइल नंबर पर बिल उपलब्ध कराने की तैयारी में है। उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर कनेक्शन से लिक किया जा रहा है। 80 फीसद उपभोक्ताओं के नंबर अपडेट किए जा चुके हैं। जल्द ही उन्हें एसएमएस से बकाया भुगतान के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।

बिलिग सिस्टम में गड़बड़ी और उपभोक्ताओं तक बिल पहुंचने में हो रहे विलंब को देखते हुए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को कनेक्शन धारकों के मोबाइल नंबर अपडेट करने के आदेश दिये हैं। भदोही उपखंड क्षेत्र में एक लाख उपभोक्ता हैं। 80 हजार कनेक्शन सक्रिय हैं। बिलिग व्यवस्था फ्रेंचाइजी के माध्यम से चल रही है। वह घर-घर जाकर मीटर रीडिग के बाद उपभोक्ताओं को बिल देने का दावा कर रही है। कई उपभोक्ता को बिल नहीं मिल रहा है, इससे बिजली विभाग पर बकाये का बोझ बढ़ता जा रहा है। समस्या का अब हाईटेक निदान खोजा गया है। शत प्रतिशत उपभोक्ताओं को एसएमएस के जरिए बिल भेजने पर काम हो रहा है। पिछले दो साल में कनेक्शन लेने वालों के नंबर अपडेट हैं लेकिन पुराने उपभोक्ताओं के नंबर जुटाए जा रहे हैं। 80 फीसद उपभोक्ताओं के नंबर अपडेट हो चुके हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में अवर अभियंताओं के माध्यम से मोबाइल नंबर जुटाए जा रहे हैं।

-रामकुमार, एक्सईएन भदोही विद्युत उपखंड ।

chat bot
आपका साथी