परिषदीय स्कूल से गायब मिले आठ शिक्षक, वेतन भुगतान पर लगी रोक

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने सोमवार क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 04:55 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 04:55 PM (IST)
परिषदीय स्कूल से गायब मिले आठ शिक्षक, वेतन भुगतान पर लगी रोक
परिषदीय स्कूल से गायब मिले आठ शिक्षक, वेतन भुगतान पर लगी रोक

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने सोमवार को कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो स्कूलों में अनुपस्थित मिले आठ शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने की कार्रवाई की तो कायाकल्प के तहत कोई काम न कराने पर एक कंपोजिट विद्यालय गोविदपुर के प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।

कंपोजिट विद्यालय गोविदपुर में पहुंचे बीएसए को बच्चे प्रार्थना करते मिले। यहां पांच अध्यापक अनुपस्थित पाए गए। सभी के वेतन भुगतान पर रोक लगाने की कार्रवाई की। प्रधानाध्यापक को कंपोजिट ग्रांट से कराए गए कार्य का विवरण उपलब्ध कराने व विद्यालय परिसर में कायाकल्प के अंतर्गत कोई कार्य न कराए जाने पर प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। कंपोजिट विद्यालय टिकैतपुर में साफ-सफाई पाई गई। बच्चे कक्षा में शिक्षण कार्य करते मिले। तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले जिनका वेतन भुगतान प्रतिबंधित किया गया। इसी तरह कंपोजिट विद्यालय दरुनहां में पहुंचने पर सभी शिक्षक शिक्षण कार्य करते पाए गए। अन्य व्यवस्था भी ठीक मिली। कंपोजिट विद्यालय चौरी में बन रहे भोजन को चखकर गुणवत्ता की जांच की। बच्चों से भोजन वितरण के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद कंपोजिट विद्यालय रोटहां में भी भोजन के गुणवत्ता की जांच की गई। समस्त शिक्षक एवं रसोइयों को साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी