परिषदीय स्कूलों में अनुपस्थित मिले आठ शिक्षक

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:19 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:19 PM (IST)
परिषदीय स्कूलों में अनुपस्थित मिले आठ शिक्षक
परिषदीय स्कूलों में अनुपस्थित मिले आठ शिक्षक

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने गुरुवार को भदोही ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजयपुर का निरीक्षण किया। अनुदेशक मोतीलाल व रीना देवी अनुपस्थिति मिलीं। हालांकि विद्यालय की अन्य व्यवस्था ठीक पाई गई। साफ-सफाई व्यवस्था सहित मीनू एवं मानक के अनुरूप दोपहर भोजन का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

रसोइयों को निर्देशित किया कि एमडीएम बनाते समय एप्रेन ग्लब्स एवं हेडकबर का प्रयोग करने को कहा। इसके बाद भदोही ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नारेपार का का निरीक्षण किया। प्रधानाध्यापक घनश्याम यादव अनुपस्थित पाए गए। जबकि अन्य सभी शिक्षक उपस्थित मिले। विद्यालय में भी मध्याह्न भी भोजन ठीक नहीं पाया गया। जिस पर कड़ी चेतावनी दी। इसी तरह खंड शिक्षाधिकारी सुरियावां सुमन केशरवानी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय कड़ोर का निरीक्षण किया गया। जहां अनुदेशक संतोष कुमार, राजधार यादव, सीवी सिंह, सहायक अध्यापक रविद्रनाथ यादव अनुपस्थित मिले। अभोली ब्लाक में प्राथमिक विद्यालय कनकपुर का खंड शिक्षा अधिकारी अभोली ने निरीक्षण किया। शिक्षामित्र बीना सिंह बगैर अवकाश के गायब मिलीं। अनुपस्थित सभी अध्यापकों का वेतन प्रतिबंधित किया गया।

chat bot
आपका साथी