फाइलों पर जमी लापरवाही की धूल

कारपेट सिटी के लिए प्रस्तावित परियोजनाएं ठप हैं। शासन को भेजी गई स्टीमेट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:45 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:45 PM (IST)
फाइलों पर जमी लापरवाही की धूल
फाइलों पर जमी लापरवाही की धूल

जासं, भदोही : कारपेट सिटी के लिए प्रस्तावित परियोजनाएं ठप हैं। शासन को भेजी गई स्टीमेट की फाइलों पर लापरवाही की धूल जम गई है। स्टीमेट भेजकर बीड़ा अधिकारी शांत बैठे हैं। उधर मेगा मार्ट संचालन के लिए शासन से अधिकृत कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) जनवरी में होने वाले डोमोटेक्स के बाद भदोही में मेला आयोजन का दावा कर रही है। लंबित परियोजनाओं को लेकर सीईपीसी की चुप्पी से सवाल खड़े हो रहे हैं।

सीईपीसी बोर्ड की बैठक में मेले को लेकर चर्चा तो की गई थी लेकिन कोई निर्णय नहीं जा सका। कहा जा रहा है कि जनवरी में प्रस्तावित डोमोटेक्स के बाद भदोही में मेला आयोजन पर निर्णय लिया जाएगा जबकि निर्यातक पिछले तीन साल से मेला आयोजन की राह देख रहे हैं। बीड़ा अधिकारियों का मानना है कि सीईपीसी प्रयास करे तो परियोजनाओं को परवान चढ़ने में देर नहीं लगेगी। 31 दिसंबर 2020 को मुख्यमंत्री द्वारा मार्ट के लोकार्पण के बाद से कारपेट सिटी को सुविधाओं से लैस करने की कवायद शुरू की गई थी। 15 करोड की लागत से स्थापित होने वाले अत्याधुनिक ईटीपी प्लांट व पांच सितारा होटल स्थापना के लिए शासन ने मंजूरी दे दी थी लेकिन कोई भी परियोजना परवान न चढ़ सकी। इस संबंध में बीडा के अधिशासी अभियंता ओपी सिंह का कहना है कि नाला कवर्ड के लिए धन आवंटन का इंतजार किया जा रहा है जबकि ईटीपी प्लांट की फाइल टेक्निकल सेंशन के लिए प्रदूषण विभाग को भेजी गई है।

chat bot
आपका साथी