आरपीएफ की सक्रियता से यात्री को मिला ट्रेन में छूटा बैग

जागरण संवाददाता भदोही भदोही आरपीएफ की तत्परता से डाउन कामायनी एक्सप्रेस में छूटा यात्री

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 04:32 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 04:32 PM (IST)
आरपीएफ की सक्रियता से यात्री को मिला ट्रेन में छूटा बैग
आरपीएफ की सक्रियता से यात्री को मिला ट्रेन में छूटा बैग

जागरण संवाददाता, भदोही : भदोही आरपीएफ की तत्परता से डाउन कामायनी एक्सप्रेस में छूटा यात्री का बैग सही सलामत मिल गया। बैग में नकदी समेत करीब लाख के आभूषण व अन्य कीमती सामान थे। बैग पाकर यात्री की जान में जान आई। जौनपुर जनपद के थाना बरसठी स्थित परौती गांव निवासी दीपक दुबे परिवार के साथ डाउन कामायनी एक्सप्रेस से मुंबई से लौट रहा था। जंघई स्टेशन तक का उसका टिकट था। शनिवार की देर शाम जंघई में ट्रेन रुकते ही वह परिवार के साथ उतर गया। ट्रेन रवाना होने के बाद सामान चेक किया तो पता चला कि आभूषण व कीमती सामान वाला ट्राली बैग ट्रेन में ही छूट गया। बैग गायब होने की आशंका के मद्देनजर यात्री के पसीने छूट गए। आनन-फानन में घटना से जंघई आरपीएफ को अवगत कराया। जंघई आरपीएफ ने भदोही आरपीएफ से तत्काल संपर्क कर मामले से अवगत कराया। तब तक ट्रेन भदोही स्टेशन पहुंच चुकी थी। उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह व हेड कांस्टेबल अखिलेश्वर सिंह ने तत्परता दिखाते हुए यात्री द्वारा बताए गए कोच में तलाशी ली तो बर्थ के नीचे बैग मिल गया। सूचना पर देर रात पहुंचे यात्री को कीमतों सामानों के साथ बैग वापस कर दिया गया। यात्री दीपक दुबे ने बताया कि बैग में सोने का हार एक जोड़ी,सोने की अंगूठी पांच पीस, सोने का छुमका तीन जोड़ी, चांदी की पायल दो जोड़ी,चांदी का कुंडा दो जोड़ी, 2200 रुपये नकद व सात जोड़ी कीमती साडी थी।

chat bot
आपका साथी