सात लाख में बिछेगी पेयजल पाइप लाइन

जागरण संवाददाता सुरियावां (भदोही) आदर्श नगर पंचायत सुरियावां के वार्ड संख्या नौ इंदिरा नग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 04:34 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 04:34 PM (IST)
सात लाख में बिछेगी पेयजल पाइप लाइन
सात लाख में बिछेगी पेयजल पाइप लाइन

जागरण संवाददाता, सुरियावां (भदोही) : आदर्श नगर पंचायत सुरियावां के वार्ड संख्या नौ इंदिरा नगर में पेयजल सुविधा व इंटरलाकिग मार्ग निर्माण के लिए सात लाख रुपये का बजट अवमुक्त हो गया है। इससे नागरिकों की पेयजल समस्या का समाधान सुनिश्चित होगा। हालांकि वार्ड के अंतर्गत कन्या जूनियर हाई स्कूल से बरेतर बस्ती में पेयजल पाइप लाइन बिछाने के लिए तीन माह से खोदकर छोड़ दिए गए मार्ग से नागरिकों की दिक्कत बढ़ गई है। नागरिक आवागमन को लेकर परेशान हैं। आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं।

नगर पंचायत से वार्ड संख्या नौ में पेयजल की समस्या समाधान व इंटरलाकिग मार्ग के निर्माण की मांग की जा रही थी। जिसे देखते हुए सौ मीटर पाइप लाइन विस्तार व इंटरलाकिग मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया था। निर्माण के लिए सात लाख रुपये का बजट पास हो चुका है। इसके बाद भी निर्माण को लेकर की जा रही लेटलतीफी का आलम यह है कि कन्या जूनियर हाईस्कूल से बरेतर बस्ती तक सड़क को करीब तीन माह पहले खोदकर छोड़ दिया गया था। आज तक आगे का निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया जा सका। जबकि खोदी गई सड़क से चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। साइकिल, बाइक सवार व पैदल चलने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर रात के समय चलना मुश्किल हो रहा है। लोग ठोकर खाकर गिर रहे हैं।

वैसे इस संबंध में अधिशासी अधिकारी सोनल जैन ने बताया कि 100 मीटर संपर्क मार्ग व नाली के साथ पेयजल पाइप लाइन बिछाने का काम होना है। इसे इससे थोड़ी देर हो रही है। जल्द ही सभी काम पूरा कर लिया जाएगा। नागरिकों की समस्या का समाधान हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी