नाली क्षतिग्रस्त, सड़क पर बह रहा गंदा पानी

जागरण संवाददाता गोपीगंज (भदोही) नगर पालिका परिषद गोपीगंज के भगवतपुर वार्ड संख्या पांच में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:20 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 10:20 PM (IST)
नाली क्षतिग्रस्त, सड़क पर बह रहा गंदा पानी
नाली क्षतिग्रस्त, सड़क पर बह रहा गंदा पानी

जागरण संवाददाता, गोपीगंज (भदोही) : नगर पालिका परिषद गोपीगंज के भगवतपुर वार्ड संख्या पांच में गंदा पानी सड़क पर बहने से आवागमन में दिक्कत हो रही है। इससे लोगों में असंतोष है। मुहल्ले का मुख्य रास्ता जो भगवतपुर से होकर ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन को जाता है। नाली क्षतिग्रस्त होने से एक ओर जहां सड़क पर ही पानी बह रहा है तो रास्ते के पास टावर भी लगाया जा रहा है। पालिका प्रशासन अनजान बना है। क्षतिग्रस्त नाली की मरम्मत नहीं कराई जा रही है।

एक ओर कोरोना संक्रमण की मारामारी फैली हुई है। ऐसे में लोगों को आशंका है कि नाली के गंदे पानी से आस-पास संक्रामक बीमारी न फैल जाए। कोविड -19 को लेकर पालिका प्रशासन द्वारा हर जगह विशेष सतर्कता बरत रही है, लेकिन भगवतपुर वार्ड की अनदेखी हो रही है। नाली की सफाई भी नहीं हो रही है। क्षेत्रीय सभासद संदीप गुप्ता ने भी बताया कि कई बार पालिका प्रशासन को इससे अवगत कराया गया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मोहल्ले के रमजान अली, मुमताज अली, वसीम, सल्लू आदि ने क्षतिग्रस्त नाली की मरम्मत व सफाई कराने की मांग उठाई है।

chat bot
आपका साथी