कालीन उद्योग को डोमोटेक्स से बढ़ी उम्मीद

जर्मनी के हनोवर में प्रस्तावित इंटरनेशनल कालीन मेला डोमोटेक्स के आयोजन को ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 04:25 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 04:25 PM (IST)
कालीन उद्योग को डोमोटेक्स से बढ़ी उम्मीद
कालीन उद्योग को डोमोटेक्स से बढ़ी उम्मीद

जासं, भदोही : जर्मनी के हनोवर में प्रस्तावित इंटरनेशनल कालीन मेला डोमोटेक्स के आयोजन को हरी झंडी मिलने के बाद निर्यातकों को बड़ी राहत मिली है। पूरे 24 माह के बाद निर्यातक किसी कालीन मेले में भागीदारी करेंगे। जर्मनी सरकार की स्वीकृति व मेला आयोजकों की ओर से आमंत्रण मिलने के बाद निर्यातक तैयारियों में जुट गए हैं। सब कुछ ठीक रहा तो पूरे 24 माह के बाद कालीन मेले के महाकुंभ में निर्यातकों की भागीदारी होगी।

डोमोटेक्स कालीन उद्योग के लिए वरदान साबित होता है। अंतर्राष्ट्रीय मेले में विश्व के प्रमुख देशों के आयातकों की बड़ी संख्या में भागीदारी होती है। इसमें भदोही-मीरजापुर सहित देश के विभिन्न प्रांतों के सौ से अधिक निर्यातक अपने उत्पादों का प्रदर्शन करते हैं। मेले से ढाई से तीन सौ करोड का व्यवसाय सृजित होता है। यही कारण है कि डोमोटेक्स का निर्यातकों को साल भर इंतजार रहता है। जनवरी 2020 में डोमोटेक्स अंतिम बार आयोजित किया गया था। कोरोना के चलते 2021 का आयोजन रद कर दिया गया था। 11 से 13 जनवरी 2022 में होने वाले इस मेले को लेकर निर्यातकों की उम्मीद जगी है। गोपीगंज के प्रमुख कालीन निर्यातक संजय गुप्ता का कहना है कि डोमोटेक्स का आयोजन हमेशा से कालीन उद्योग के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। दो साल के बाद आयोजन होने से अच्छे व्यवसाय की उम्मीद है। पिछले साल मेले में भागीदारी के लिए तैयार कराए गए सेंपल डेवलप कराया जा रहा है। कुछ नई डिजाइने भी तैयार कराई गई है। डोमोटेक्स का आयोजन उद्योग के लिए वाकई सुखद अहसास है।

chat bot
आपका साथी