भदोही के गांधी चौक का होगा कायाकल्प

जासं भदोही गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को हमार भदोही ठुकराल कैपिटल और

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 06:37 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 06:37 PM (IST)
भदोही के गांधी चौक का होगा कायाकल्प
भदोही के गांधी चौक का होगा कायाकल्प

जासं, भदोही : गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को हमार भदोही, ठुकराल कैपिटल और वेलनेस फिजियो द्वारा लिया गया गांधी चौक के कायाकल्प के संकल्प को अमली जामा पहनाने की पहल शुरू हो गई। गुरुवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने नारियल फोड़कर इसका शुभारंभ कर दिया। समाज के प्रति सरोकार रखने वालों द्वारा की गई इस पहल का उन्होंने स्वागत करते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। कहा कि सामाजिक सहयोग से किए जाने वाले कार्य महत्वपूर्ण होते हैं। सामाजिक भागीदारी से बड़े-बड़े कार्य भी आसान से पूरे हो जाते हैं। भरोसा दिलाया कि प्रशासन भी इस कार्य में सहयोग करेगा। कहा कि भदोही को केंद्र सरकार ने टाउन आफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस का दर्जा दिया है। अब इसे विश्वस्तरीय रूप देने के लिए सामाजिक संस्था और जनसामान्य का जुड़ना प्रशंसनीय है। इससे पहले उन्होंने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। चार्टेंड अकाउंटेंट एके ठुकराल ने कहा कि लंबे समय से गांधी चौराहा उपेक्षित था। जो एक टाउन आफ एक्सपोर्ट सिटी के लिए अच्छा नहीं था। चौक के पुनर्निर्माण के साथ साथ फौव्वारा व ग्लोब भी लगाया जाएगा। इसके लिए धन की समस्या आड़े नहीं आने दी जाएगी। हमार भदोही के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने कहा कि शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाना बहुत जरूरी है। इस मौके पर आईआईसीटी के निदेशक आलोक कुमार, एसडीएम आशीष मिश्रा, ईओ नगर पालिका जी लाल, डा. शैलेश पाठक, आरके बोथरा, संतोष गुप्ता, महेश जायसवाल, भरत मौर्य, इश्तियाक खां, काशी यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी