डीएम ने कसी नकेल, पंचायत भवनों के निर्माण ने पकड़ी रफ्तार

---सख्ती - करीब 200 गांवों में पंचायत भवन का निर्माण नहीं हो सका पूरा - सक्रिय हुए एडीओ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Jul 2021 11:42 PM (IST) Updated:Fri, 09 Jul 2021 11:42 PM (IST)
डीएम ने कसी नकेल, पंचायत भवनों के निर्माण ने पकड़ी रफ्तार
डीएम ने कसी नकेल, पंचायत भवनों के निर्माण ने पकड़ी रफ्तार

---सख्ती

- करीब 200 गांवों में पंचायत भवन का निर्माण नहीं हो सका पूरा

- सक्रिय हुए एडीओ पंचायत व सचिव, कई गांवों में काम शुरू

- 20 जुलाई तक मरम्मत कराने का निर्देश, फिर होगा सत्यापन

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : शासन की प्राथमिकता में शामिल पंचायत भवनों के निर्माण और मरम्मत को लेकर ग्राम प्रधान व पंचायत सचिवों के स्तर पर बरती जा रही लापरवाही के लिए सहायक विकास अधिकारियों को जिम्मेदार मानते हुए डीएम आर्यका अखौरी ने नकेल कस दी है। इसके बाद निर्माण कार्य व मरम्मत कार्य ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। चेतावनी का असर रहा कि कई ग्राम पंचायतों में निर्माण व मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही ग्राम पंचायतों में सुसज्जित पंचायत भवन दिखने लगेंगे।

शासन की प्राथमिकता के बाद भी पंचायत भवन के निर्माण को लेकर उदासीनता बरती जा रही थी। इसके लिए तय समय सीमा के बाद भी करीब 200 गांवों में पंचायत भवन का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। वहीं तमाम गांवों में निर्मित पंचायत भवनों की दशा ठीक नहीं हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने जिले के सभी छह ब्लाकों के सहायक विकास अधिकारियों को 20 जुलाई तक पंचायत भवनों का निर्माण व मरम्मत कार्य पूरा न कराने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसका असर यह रहा कि भदोही ब्लाक क्षेत्र के अर्जुनपुर, डीह कोइरान, बरदहा, पल्हैया, दरीबपुर, भाला से लेकर सुरियावां ब्लाक के डुहिया सहित अन्य ब्लाक के ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों के निर्माण व मरम्मत कार्य को शुरू करा दिया गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि तय समय सीमा में निर्माण व मरम्मत कार्य पूरा करा लिया जाएगा। 20 जुलाई के बाद शासन स्तर से गठित राज्य स्तरीय टीम द्वारा पंचायत भवनों के निर्माण व क्रियाशीलता का सत्यापन शुरू कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी