लाइन लिस्टिग कर जरूरी उपचार करें स्वास्थ्य कर्मी

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मंगलवार को संचारी रोग नियं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:22 PM (IST)
लाइन लिस्टिग कर जरूरी उपचार करें स्वास्थ्य कर्मी
लाइन लिस्टिग कर जरूरी उपचार करें स्वास्थ्य कर्मी

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मंगलवार को संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ किया। इस दौरान अन्य कई विभागों के अधिकारियों को संचारी रोग से बचाव को स्वच्छता व सतर्कता का संकल्प दिलाया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निकली रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिलाधिकारी आवास से नगर तक निकली रैली में लोगों को संचारी रोगों से सुरक्षित रहने के लिए जागरुक किया। स्वास्थ्यकर्मियों ने दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। डीएम ने बताया कि 19 अक्टूबर से 17 नवंबर तक चलने वाले अभियान में आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की टीम घर-घर जाकर लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण व जानकारी देकर जागरुक करेगी। अभियान में कुपोषित, कोविड व इंफ्लूएंजा लक्षण वाले मरीजों को लाइन लिस्टिग कर जरूरी उपचार व स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा के लिए सभी विभागों को शासन की ओर से दायित्व निर्धारित किया गया है। इससे बचने के लिए अपने आस-पास साफ-सफाई बनाए रखें। अगर कोई व्यक्ति दिमागी बुखार से पीड़ित है तो तत्काल उसे अस्पताल में दिखाएं। सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने बताया कि अभियान में विभिन्न विभागों के सहयोग से जनमानस में जन जागरूकता, साफ सफाई, कचरा निस्तारण, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता और मच्छरों के प्रकोप से बचाव की जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर मलेरिया अधिकारी राम आसरे पाल, डा. जेपी सिंह, अधिशासी अधिकारी जी लाल, आलोक रंजन, सोनल जैन, ओम प्रकाश सरोज, मलेरिया विभाग के प्रमोद कुमार, अंकित कुमार सिंह,अंकित कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी