दिव्यांग, गर्भवती व बीमार कार्मिक घर से करेंगे काम

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर जारी है। प्रतिदिन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 03:41 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 03:41 PM (IST)
दिव्यांग, गर्भवती व बीमार कार्मिक घर से करेंगे काम
दिव्यांग, गर्भवती व बीमार कार्मिक घर से करेंगे काम

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर जारी है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में संक्रमित सामने आ रहे हैं। यहां तक की कई सरकारी विभागों के कर्मचारी व अधिकारी भी संक्रमण की जद में आ चुके हैं। इसे देखते हुए राजकीय कार्यालयों में 50 फीसद कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तो 50 फीसद को घर से काम करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

प्रदेश शासन के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी के आए पत्र में निर्देश दिया गया है कि कार्यालयों में स्वीकृत जनशक्ति के सापेक्ष 50 फीसद कर्मचारियों को ही कार्यालय बुलाया जाय। शेष को घर से काम करने का निर्देश दिया जाय। घर से काम करने के लिए दिव्यांग, गर्भवती महिलाओं और ऐसे कर्मचारी जो अस्वस्थ (बीमार) हो गए हैं उन्हें प्राथमिकता दी जाए।

----------

डीएम आवास सहित कई दफ्तरों में लोग हो चुके हैं संक्रमित

- जिलाधिकारी आवास के कई कर्मचारियों सहित सीडीओ कार्यालय, बीएसए कार्यालय, तहसील ज्ञानपुर, भदोही तहसील, कृषि भवन, डीआइओएस कार्यालय के कई कर्मियों सहित चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी