जिला अस्पताल बनेगा 20 बेड का कोविड चाइल्ड अस्पताल

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर की तैयारी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:27 PM (IST)
जिला अस्पताल बनेगा 20 बेड
का कोविड चाइल्ड अस्पताल
जिला अस्पताल बनेगा 20 बेड का कोविड चाइल्ड अस्पताल

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर की तैयारी जुटा हुआ है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में 20 बेड का कोविड चाइल्ड अस्पताल बनाया जाएगा। यहां पर तीसरे लहर में संक्रमित बच्चों को आइसोलेट किया जाएगा। चिकित्सा अधीक्षक को व्यवस्था को ठीक करने को कहा गया है।

कोविड - 19 का दूसरा लहर चल रहा है। इस लहर में अब तक सैकड़ा से अधिक की जान जा चुकी है। संक्रमितों के मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीसरे लहर में बच्चों को संक्रमित होने का खतरा है। इसको लेकर अभी से सरकार की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में कोविड चाइल्ड अस्पताल के लिए संसाधनयुक्त बेड बनाने को कहा गया है। जिला अस्पताल में 20 बेड पर आक्सीजन आदि की व्यवस्था की जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां और औराई को संसाधनों से लैस करने का निर्देश चिकित्सा अधीक्षक को दिया गया है।

chat bot
आपका साथी