प्राथमिकता पर निस्तारित करें कन्या सुमंगला के आवेदन

कन्या सुमंगला योजना के लंबित आवेदन पत्रों का प्राथमिकता के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:48 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:48 PM (IST)
प्राथमिकता पर निस्तारित करें कन्या सुमंगला के आवेदन
प्राथमिकता पर निस्तारित करें कन्या सुमंगला के आवेदन

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कन्या सुमंगला योजना के लंबित आवेदन पत्रों का प्राथमिकता के आधार पर शत-प्रतिशत निस्तारण करते हुए पात्रों को लाभान्वित कराया जाय। इसमें किसी तरह की लापरवाही व उदासीनता न बरती जाय।

कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए यह बातें कहीं। कहा कि योजना में अधिकाधिक पात्रों को लाभान्वित करने के लिए 25 जुलाई से 25 अगस्त विशेष अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, प्राविधिक शिक्षा विभाग एवं व्यवसायिक शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए पात्र लाभार्थियों को चिह्नांकन किया जाएगा। लाभार्थियों आवेदन पत्रों को पूर्ण कराने के बाद स्थलीय सत्यापन कराते हुए स्वीकृति प्रदान की जाएगी। अभियान के सफल संचालन के लिए ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित करने को कहा। जिला प्रोबेशन अधिकारी महेंद्र कुमार यादव योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सीडीओ भानुप्रताप सिंह, एसडीएम भदोही आशीष कुमार मिश्र, ज्ञानपुर योगेंद्र, औराई चंद्रशेखर, डीडीओ जयकेश त्रिपाठी, प्रभारी सीएमओ डा. अमित कुमार दुबे, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारी थे।

chat bot
आपका साथी