टीईटी के अभ्यर्थियों में निराशा

जासं भदोही शिक्षक पात्रता परीक्षा की तमाम तैयारियां उस समय धरी की धरी र गई जब प्रदेश के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:41 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:41 PM (IST)
टीईटी के अभ्यर्थियों में निराशा
टीईटी के अभ्यर्थियों में निराशा

जासं, भदोही : शिक्षक पात्रता परीक्षा की तमाम तैयारियां उस समय धरी की धरी र गई जब प्रदेश के पश्चिमी जिलों में पेपर लीक होने की सूचना मिली। हालांकि तब तक केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ हो चुकी थी। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों में पेपर साल्व करने में जुटे थे। ऊपर से निर्देश मिलते ही आनन फानन सभी केंद्रों पर जोनल, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व प्रर्यवेक्षकों ने परीक्षा निरस्त होने की सूचना देते हुए एक माह बाद पुन: परीक्षा कराए जाने की जानकारी दी। इससे अभ्यर्थियों में भारी निराशा देखी गई। दूर दराज से परीक्षा देने आए अभ्यर्थी व्यवस्था को कोसते हुए वापस हुए। उधर अभ्यर्थियों द्वारा निराश कोई अनुचित कदम न उठाया जाए इसे लेकर प्रशासन अलर्ट रहा। सुरक्षा कर्मियों को इसके लिए सावधान कर दिया गया था। एसडीएम अश्वनी पांडेय ने बताया कि लोग अपने अपने घरों को लौट गए।

chat bot
आपका साथी