स्टेशन पर गंदगी से बढ़ा संक्रमण का खतरा

जासं भदोही बेकाबू संक्रमण काल में रेलवे स्टेशन की सफाई- सफाई को लेकर शासन स्तर से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:54 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:54 PM (IST)
स्टेशन पर गंदगी से बढ़ा संक्रमण का खतरा
स्टेशन पर गंदगी से बढ़ा संक्रमण का खतरा

जासं, भदोही : बेकाबू संक्रमण काल में रेलवे स्टेशन की सफाई- सफाई को लेकर शासन स्तर से सख्त दिशा निर्देश जारी किया गया था लेकिन जैसे ही हालात में सुधार आया वैसे ही लापरवाही होने लगी। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर इसकी बानगी देखी जा सकती है। दो माह पहले कार्यदायी संस्था का अनुबंध समाप्त होने के बाद भदोही रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था छिन्न भिन्न होकर रह गई है। प्रतीक्षालय से लेकर प्लेटफार्मों पर जगह-जगह कूड़े का अंबार देखा जा रहा है। बेसहारा पशुओं द्वारा जगह जगह की गई गंदगी ने यात्रियों की मुसीबत बढा दी है। गंदगी के कारण एक तरफ जहां संक्रमण का खतरा बना हुआ है वहीं स्थानीय अधिकारी समस्या से बेपरवाह देखे जा रहे हैं। इसे लेकर यात्रियों में रोष देखा जा रहा है। ठेकेदार ने अनुबंध के नवीनीकरण के लिए कागजात लखनऊ कार्यालय में जमा कर दिया है लेकिन अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं। स्टेशन अधीक्षक जीपी सिंह का कहना है कि ठेकेदार के अनुबंध का नवीनीकरण हो गया है। बताया कि सीनियर डीसीएम का हस्ताक्षर न होने के कारण मामला फंसा है।

chat bot
आपका साथी