भदोही नगर में भी पांव पसार सकता है डायरिया

जासं भदोही नईबाजार में डायरिया के प्रकोप को देखते हुए लोगों की चिता बढ़ गई है। नगर प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:15 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:15 PM (IST)
भदोही नगर में भी पांव पसार सकता है डायरिया
भदोही नगर में भी पांव पसार सकता है डायरिया

जासं, भदोही : नईबाजार में डायरिया के प्रकोप को देखते हुए लोगों की चिता बढ़ गई है। नगर पालिका प्रशासन इसे लेकर गंभीर नहीं हो रहा है। भदोही नगर पालिका परिषद की हालत नईबाजार से भी बदतर है। घनी आबादी वाले मोहल्लों में जहां लंबे समय से कूड़े डंप किए जा रहे हैं तो जलजमाव अलग से परेशानी का कारण बना है। प्रदूषित पेयजलापूर्ति की शिकायत लंबे समय से हो रही है। तीन दशक पहले बिछाई गई पेयजल पाइपलाइन लीकेज होने के कारण आए दिनों सीवर के गंदे पानी की आपूर्ति होने लगती है। विशेषकर कजियाना वार्ड के निवासी इस समस्या को लेकर काफी समय से परेशान हैं।

इसे लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन भी हो चुका है। बावजूद इसके न तो जर्जर पाइप लाइन बदली गई न ही समस्या का समाधान हुआ। इन दिनों पकरी क्षेत्र में प्रदूषित पानी की सप्लाई हो रही है। पकरी निवासी संजय प्रजापति का कहना है कि पकरी क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। बताया कि इस संबंध में पालिका को अवगत कराया जा चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इसी तरह चकदीवान मोहल्ले (थाने के पीछे) में आए दिन टोटियां प्रदूषित पानी उगलने लगती हैं। मनोज चौरसिया ने बताया कि यह समस्या बारिश में बढ़ जाती है। फकीर सेठ का आहाते में डंप कूड़े से उठ रही दुर्गंध ने आसपास के लोगों के लिए खतरा उत्पन्न कर दिया है। अधिशासी अधिकारी जी लाल ने बताया कि पेयजल को दुरुस्त किया जाएगा। गलियां की साफ- सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी