डीएम व एसपी के सामने आये सिर्फ 11 मामले

समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को जिले के आला अधिकारी भदोही कोतवाली में डटे रहे। इस दौरान आने वाले फरियादियों की समस्याओं को न सिर्फ सुना गया बल्कि तत्काल मौके पर पुलिस भेजकर विपक्षियों को भी बुलवाया गया। इस तरह राजस्व से संबंधित तीन मामलों का त्वरित निस्तारण किया गया। शेष आठ मामलों को 24 घंटे के अंदर निस्तारित कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 08:13 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:08 AM (IST)
डीएम व एसपी के सामने आये सिर्फ 11 मामले
डीएम व एसपी के सामने आये सिर्फ 11 मामले

जासं, भदोही : समाधान दिवस पर शनिवार को जिले के अधिकारी भदोही कोतवाली में डटे रहे। राजस्व से संबंधित तीन मामलों का त्वरित निस्तारण हुआ। शेष आठ मामलों को 24 घंटे के अंदर निस्तारित कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया।

अधिकारियों द्वारा बरती जाने वाली उदासीनता के कारण समाधान दिवस से जनता का मोहभंग होता जा रहा है। यही कारण है कि शनिवार को फरियादियों की संख्या कम रही। डीएम और एसपी की उपस्थिति के बाद भी सिर्फ 11 मामले ही आये, इसमे ं तीन का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी