डेंगू का दस्तक, नमूना जांच में मिले छह मरीज

---------- जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) जिले में डेंगू ने दस्तक दे दिया है। एक सप्ताह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 09:10 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 09:10 PM (IST)
डेंगू का दस्तक, नमूना जांच में मिले छह मरीज
डेंगू का दस्तक, नमूना जांच में मिले छह मरीज

---------- जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : जिले में डेंगू ने दस्तक दे दिया है। एक सप्ताह के भीतर छह लोगों में इस संक्रामक बीमारी की पुष्टि हुई है। जिला संक्रामक अधिकारी डा. अजीत पाठक ने बताया अब तक कुल 11 लोगों का नमूना लेकर बीएचयू जांच कराया गया है। इसमें छह पाजिटिव मरीज मिले हैं जबकि दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वाराणसी जांच के लिए भेजे गए तीन संदिग्धों के नमूने की रिपोर्ट अभी बाकी है। भदोही निजी अस्पताल में भर्ती चार मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। कोरोना पर नियंत्रण के बाद डेंगू ने पांव पसारना शुरु कर दिया है। शहर के निजी अस्पताल में भर्ती दरोपुर, जमुंद, गोविदपुर बरवां व धौरहरा के पांच लोगों की जांच में डेंगू का लक्षण मिले थे। स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी। 14 सितंबर को आई रिपोर्ट में चार लोगों के संक्रमित मिले। जबकि एक की रिपोर्ट निगेटिव आई। 14 सितंबर को सुरियावां ब्लाक के दारापट्टी निवासी तीन और संदिग्धों का नमूना लेकर जांच कराने पर गुरुवार को दो लोग डेंगू संक्रमित मिले। -------- डेंगू के लक्षण : - अकस्मात तेज सिर दर्द व बुखार का होना। - मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना। - आंखों के पीछे दर्द होना, जो कि आंखों को घुमाने से बढ़ता है। - जी मिचलाना एवं उल्टी होना। - गंभीर मामलों में नाक, मुंह, मसूड़ों से खून आना या त्वचा पर चकते उभरना।

chat bot
आपका साथी