आवास को लेकर लाभार्थियों ने बुलंद की आवाज

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) गरीब जरूरतमंदों को पात्रता के बावजूद आवास योजना से वंचित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 03:52 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 03:52 PM (IST)
आवास को लेकर लाभार्थियों ने बुलंद की आवाज
आवास को लेकर लाभार्थियों ने बुलंद की आवाज

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : गरीब जरूरतमंदों को पात्रता के बावजूद आवास योजना से वंचित किए जाने पर लाभार्थियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। शुक्रवार को विकास खंड क्षेत्र के कसिदहां के ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों की जांच में पात्रता निर्धारण सूची में नाम शामिल किया गया था। लेकिन ग्राम प्रधान और सचिव ने तालमेल कर पात्र लाभार्थियों का सूची से नाम काट दिया।

सभी जरूरमंद पात्र गरीबों को छत मुहैया कराए जाने को लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित है। पात्रता चयन सूची में नाम शामिल होने के बावजूद काट दिए जाने से जवाहर लाल यादव, कैलाश, संतलाल, व प्रदीप कुमार आदि लोगों ने विरोध किया। आरोप लगाया कि आर्थिक तंगी झेल रहे ग्रामीणों का पीएम आवास योजना के लाभ को पात्रता सूची में नाम शामिल किया गया था। मड़हा व छप्पर लगाकर किसी तरह जीवन निर्वाह कर रहे लोगों ने आवास आवंटन की मांग की। प्रदर्शनकारियों में राकेश, सीता देवी, सरोजा देवी, सतीश यादव, शकुंतला, रमराजी आदि शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी