कोटा आवंटन में मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) कोटे की दुकान आवंटन में की जा रही मनमानी के खिलाफ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:32 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:32 PM (IST)
कोटा आवंटन में मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन
कोटा आवंटन में मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोटे की दुकान आवंटन में की जा रही मनमानी के खिलाफ सुरियावां ब्लाक क्षेत्र के जगतीपुर गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर कार्रवाई करने व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थित में बैठक कराकर दुकान आवंटित कराने की मांग की।

दोपहर में पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में निरस्त की गई कोटे की दुकान की जगह दूसरी दुकान का आवंटन किया जाना है। नियम का उल्लंघन कर ग्राम प्रधान द्वारा अपने ही परिवार के सदस्यों को कोटा आवंटित करने का प्रयास किया जा रहा है। बगैर खुली बैठक कराए लोगों का हस्ताक्षर लेकर ब्लाक कार्यालय में प्रस्ताव भेजा जा रहा है। इतना ही नहीं आवंटन में गांव में गठित महिला समूहों की भी अनदेखी की जा रही है। जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन में रामचंद्र गौतम, रंगीले, शालिकराम, भुल्लन, बच्चन, मुकेश कुमार, संजय कुमार, कांता प्रसाद व अन्य ग्रामीण थे।

chat bot
आपका साथी