383 बूथों पर मिलीं कमियां, व्यवस्था दुरुस्त करने का फरमान

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू हो चुकी तैयारी के बीच मतद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:39 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:39 PM (IST)
383 बूथों पर मिलीं कमियां, व्यवस्था दुरुस्त करने का फरमान
383 बूथों पर मिलीं कमियां, व्यवस्था दुरुस्त करने का फरमान

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू हो चुकी तैयारी के बीच मतदेय स्थल व बूथों की व्यवस्था भी बदहाल दिख रही है। जिला प्रशासन की ओर से कराए गए सत्यापन में 383 बूथों पर मतदाता व मतदान कर्मियों के लिए होने वाली सुविधाएं नदारद हैं। कहीं रैंप नहीं है तो कहीं पेयजल की व्यवस्था गायब है। बिजली, शौचालय व रास्ते तक का संकट बना है। इससे मतदाताओं की दिक्कत बढ़ गई है। कमियों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है।

भले ही अभी अधिसूचना न जारी हुई हो, लेकिन संभावित विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व निर्विघ्न संपन्न कराने को लेकर तैयारी तेज हो उठी है। एक ओर जहां शत-प्रतिशत मतदाताओं का नाम सूची में शामिल करने के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित हो सके मतदाताओं को जागरुक भी किया जा रहा है। इसी के साथ बूथों पर भी व्यवस्था की जांच-पड़ताल शुरू हो चुकी है। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बनने वाले 383 बूथों पर कमियां पाई गई हैं। कहीं दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए रैंप नहीं है तो कहीं बिजली, पेयजल शौचालय व रास्ते का संकट बना हुआ है। बूथों के कराए गए सत्यापन के बाद आई रिपोर्ट पर मुख्य विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर सामने आई कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है।

---------

कितने केंद्रों पर क्या है दिक्कत

विस क्षेत्र -- बिजली -- रैंप -- पेयजल -- शौचालय

ज्ञानपुर -- 36 -- 62 -- 13 -- 19

भदोही -- 39 -- 58 -- 20 -- 37

औराई -- 15 -- 47 -- 23 -- 24

- इसके साथ ही करीब 150 बूथों पर मुख्य मार्ग से बूथ तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं हैं।

chat bot
आपका साथी