नगर पालिका क्षेत्र में होगा दीपावली मेले का आयोजन

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) जनपद स्तरीय मेला प्रबंधन समिति की बैठक में जिलाधिकारी आ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 05:52 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 05:52 PM (IST)
नगर पालिका क्षेत्र में होगा दीपावली मेले का आयोजन
नगर पालिका क्षेत्र में होगा दीपावली मेले का आयोजन

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही): जनपद स्तरीय मेला प्रबंधन समिति की बैठक में जिलाधिकारी

आर्यका अखौरी ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में 28 अक्टूबर से दीपावली मेले का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम दीपावली पर्व तक चलेगा। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए बेहतर पार्किंग, मनोरंजन झूला, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का भी आयोजन किया जाए। इसके साथ ही मेले में आने वाले लोगों को बेहतर सुविधा दी जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि प्रत्येक नगर पालिका परिषद के अंतर्गत व्यवस्थित रूप से मेला आयोजित कराया जाए। उन्होंने मेला आयोजन के लिए खुला मैदान वाले स्थल का चयन करने को कहा। साथ-साथ पटरी विक्रेताओं के लिए उचित स्थल का चिन्हित किया जाए। फुड स्टाल आदि की व्यवस्था की जाए। मंच एवं दर्शकों के लिए पर्याप्त स्थान की सुविधा, पार्किंग आदि विभिन्न व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिए। मेला स्थल पर स्वच्छता एवं अन्य व्यवस्था, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मेला स्थल की जानकारी एवं प्रचार-प्रसार आदि का प्रचार- प्रसार किया जाए। इसके अलावा शासन की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल योजनाओं की जानकारी भी मेले में दी जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा आदि थे।

chat bot
आपका साथी