पालिकाकर्मी की मौत, वैक्सीनेशन के नोडल सहित 171 पाजिटिव

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पूरी तरह बेकाबू हो गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:15 PM (IST)
पालिकाकर्मी की मौत, वैक्सीनेशन के नोडल सहित 171 पाजिटिव
पालिकाकर्मी की मौत, वैक्सीनेशन के नोडल सहित 171 पाजिटिव

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पूरी तरह बेकाबू हो गया है। तनिक भी लापरवाही हुई कि संक्रमण से जान चली जा रही है। कोविड अस्पताल में आइसोलेट नगर पालिका परिषद के एक कर्मी की मौत हो गई। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 171 लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात कोरोना टीकाकरण प्रभारी डा. अशोक कुमार भी शामिल हैं।

महामारी धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करती जा रही है। भदोही जिले में प्रतिदिन सैकड़ा से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। लक्षण मिलने वाले संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है, जबकि गंभीर मरीजों को एल-2 अस्पताल भदोही में रखा जा रहा है। जिले में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 600 के पार हो चुका है जबकि मृतकों की संख्या 41 पहुंच गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह की ओर से उपलब्ध कराई गई सूची में बैंक कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी सहित जोगिनका गांव में 14 लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। भदोही नगर में 19, गोपीगंज में छह व ज्ञानपुर नगर में सात लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसके अलावा जिले के अधिकांश गांवों में कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन को सील कर दिया जा रहा है। नोटिस चस्पा कर आम लोगों को प्रवेश करने पर रोक की जानकारी भी दी जा रही है। खमरिया में किया ब्लीचिग का छिड़काव

जासं, खमरिया(भदोही): कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर पंचायत खमरिया में स्थित कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है। इसके साथ ही मघईपुर मोहल्ले में ब्लीचिग का छिड़काव भी कराया गया। नोटिस भी लगाकर लोगों को सतर्क कर दिया गया है। लेखपाल दिनेश बहादुर सिंह और कमलेश यादव के अलावा पुलिस टीम पहुंचकर संक्रमित के घर से 25 मीटर दूरी तक सील कर दिया है। स्वजनों से बताया कि वह 15 दिनों तक किसी से संपर्क नहीं करेंगे।

chat bot
आपका साथी