ग्राहकों ने सामाजिक दूरी बनाकर दिखाई सजगता

लॉकडाउन की घोषणा के बाद थोड़ी सहूलियत देने पर लोगों की ओर से सामाजिक दूरी का उल्लंघन किए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त हो गई है। स्थानीय नगर में अब तक सब्जी मंडी व दुकानों पर लग रही भीड़ को लेकर क्षेत्राधिकारी ने सख्त रूख अपनाया है। लगातार वाहनों में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों से पालन को लेकर लोगों को आगाह भी किया जा रहा है तो चक्रमण कर लापरवाही करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरु कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 08:31 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 05:59 AM (IST)
ग्राहकों ने सामाजिक दूरी  बनाकर दिखाई सजगता
ग्राहकों ने सामाजिक दूरी बनाकर दिखाई सजगता

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : लॉकडाउन की घोषणा के बाद थोड़ी सहूलियत देने पर लोगों की ओर से सामाजिक दूरी का उल्लंघन किए जाने को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। वाहनों में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों से पालन को लेकर लोगों को आगाह भी किया जा रहा है तो चक्रमण कर लापरवाही पर कार्रवाई भी हो रही है। मंगलवार को नगर में लॉकडाउन का पालन दिखा तो जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए दुकानों के सामने बने गोले में खड़े होकर सामाजिक दूरी का पालन करते देखे गए। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को प्रशासन की हनक को लेकर नगर में सन्नाटा पसरा रहा। सड़कों पर बिक रहे खाने पीने की सामग्री की दुकानों के पास ही केवल एक दो लोग जरूरी सामानों की खरीदारी करते देखे गए।

chat bot
आपका साथी