भदोही में भीड़ को खदेड़ती रही पुलिस

भदोही आवश्यक सामानों की खरीदारी के लिए मिली छूट के दौरान शुक्रवार को कालीन नगरी के बाजारों में भारी भीड जमा हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 03:51 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 03:51 PM (IST)
भदोही में भीड़ को खदेड़ती रही पुलिस
भदोही में भीड़ को खदेड़ती रही पुलिस

जागरण संवाददाता, भदोही : आवश्यक सामानों की खरीदारी के लिए मिली छूट के दौरान शुक्रवार को कालीन नगरी के बाजारों में भारी भीड जमा हो गई। भीड़ को तितर बितर करने के लिए कई बार पुलिस लाठियां भांजने को विवश हुई। कार्रवाई के खौफ से अधिकतर केराना व सब्जी की दुकानें बंद ही रहीं। जगह- जगह खुली इक्का दुक्का दुकानों पर ग्राहकों का मजमा लगा रहा। यह सिलसिला सुबह आठ से 11 बजे तक चला। उधर आगामी ईद के मद्देनजर बड़ी संख्या में महिलाएं कपडों की खरीदारी के बाजार में निकली थीं लेकिन उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा। गुरुवार को पुलिस द्वारा कई दुकानदारों के खिलाफ की गई कार्रवाई को देखते हुए अन्य सामानों की दुकाने शुक्रवार को बंद रहीं। उधर भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने कई बार लाठियां भांजकर लोगों को तितर बितर किया। इस दौरान अधिक भीड़ लगाने वाले दुकानदारों को भी पुलिस के कोपभजन का शिकार करना पडा। रोक के बावजूद दुकान खोलने वाले कुछ दुकानदारों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था। बाद में चेतावनी देकर छोड़ा गया।

chat bot
आपका साथी