मतगणना केंद्र पर डटी रही भीड़

नेशनल कालेज में रविवार सुबह से प्रारंभ मतगणना रात भर चलती है। इस दौरान क्रम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 07:01 PM (IST)
मतगणना केंद्र पर डटी रही भीड़
मतगणना केंद्र पर डटी रही भीड़

जासं, भदोही : नेशनल कालेज में रविवार सुबह से प्रारंभ मतगणना रात भर चलती है। इस दौरान क्रमवार विभिन्न न्याय पंचायतों की गणना में जहां कर्मचारी जुटे रहे वहीं संबंधित न्याय पंचायतों के प्रत्याशी व अभिकर्ताओं ने रात भर जागकर बिताया। उधर समर्थक केंद्र के आस-पास पर मंडराते रहे। लाकडाउन होने के कारण खानपान की समस्त दुकानें बंद रहीं इसके कारण लोग चायपान तक को तरस गए। उधर रिटर्निंग अफसर व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी रात भर अलर्ट रहकर चुनाव प्रक्रिया पूरी कराने में जुटे रहे। गणना के बाद निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देकर रवाना करने का सिलसिला रात भर चलता रहा।

भदोही ब्लाक के 15 न्याय पंचायतों के 108 ग्राम सभा की गणना का कार्य रविवार को सुबह निर्धारित समय से शुरू हुआ तो लगातार जारी रहा। देर रात तक जहां छह चक्र की गणना संपन्न हो गई थी। इस दौरान 42 प्रधानों व 32 बीडीसी के भाग्य का फैसला हो गया था। इसी तरह सुबह 11 बजे तक 77 प्रधानों और 74 बीडीसी को निर्वाचित घोषित किया जा चुका था। रविवार की अपेक्षा सोमवार को गणना में तेजी देखी गई। तहसीलदार विजय यादव व रिटर्निंग अफसर अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी रात भर गणना सम्पन्न कराने में जुटे रहे। निर्धारित समय के बाद गणना कर्मियों की ड्यूटी बदलती रही।

chat bot
आपका साथी