मत्स्य पालकों का बनेगा क्रेडिट कार्ड

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) मत्स्य पालन (मछली) के व्यवसाय में लगे पालकों को किसान क्रेि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:45 PM (IST)
मत्स्य पालकों का बनेगा क्रेडिट कार्ड
मत्स्य पालकों का बनेगा क्रेडिट कार्ड

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : मत्स्य पालन (मछली) के व्यवसाय में लगे पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी होगा। वह आसानी से क्रेडिट कार्ड बनवा सकेंगे।

विभाग की ओर से प्रत्येक ब्लाक में शिविर लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित की है। जिला मत्स्य अधिकारी ओएन भारती ने बताया कि ज्ञानपुर ब्लाक में 10 दिसंबर से तीन फरवरी 2022 तक शिविर लगेगा। इसी तरह ब्लाक डीघ में 13 दिसंबर 2021 से चार फरवरी 2022 तक, भदोही ब्लाक में 13 दिसंबर से तीन फरवरी तक, सुरियावां में 10 दिसंबर से चार फरवरी तक, अभोली में 15 दिसंबर से पांच फरवरी तक तथा औराई ब्लाक में 10 दिसंबर से तीन फरवरी तक शिविर सुबह 11 बजे से लगेगा। बताया कि शिविर में मत्स्य विभाग के अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक एवं बैंक शाखाओं के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

किसान आवश्यक अभिलेख जैसे मत्स्य पालन के लिए ग्रामसभा के आवंटित तालाबों के पट्टा अनुबंध की छाया प्रति, निजी भूमि में निर्मित तालाबों की खतौनी, खसरा, फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति आदि के साथ पहुंचकर क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी