ब्लाक मुख्यालयों पर मतगणना आज, प्रशासनिक तैयारी पूरी

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) विकास खंड डीघ और सुरियावां के तीन गांवों में प्रधान पद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 05:56 PM (IST)
ब्लाक मुख्यालयों पर मतगणना आज, प्रशासनिक तैयारी पूरी
ब्लाक मुख्यालयों पर मतगणना आज, प्रशासनिक तैयारी पूरी

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : विकास खंड डीघ और सुरियावां के तीन गांवों में प्रधान पद पर ताल ठोंक रहे 46 उम्मीदवारों की मतपेटिका में कैद हुई किस्मत मंगलवार को खुल जाएगी। किसके सिर जीत का ताज बंधेगा उस पर फैसला हो जाएगा। मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई तो वहीं प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ती जा रही है। जीत-हार को लेकर पूरे दिन तक मंथन चलता रहा।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद 15 अप्रैल को मतदान की तिथि निश्चित की गई थी। नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विकास खंड सुरियावां के जगदीशपुर और भटेवरा और विकास खंड डीघ में बनकट उपरवार गांव में प्रत्याशी की मौत हो गई। आयोग ने यहां पर प्रधान पद के चुनाव को स्थगित कर दिया था जबकि अन्य पदों पर चुनाव करा दिया गया था। जगदीशपुर में 18, भटेटवरा में 16 और बनकट उपरवार गांव में 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी डीएस शुक्ला ने बताया कि मतगणना के लिए दो-दो टेबल बनाए गए हैं। प्रधान पद के लिए ही वोट पड़े थे। एक घंटे में गिनती पूरी कर ली जाएगी। गिनती के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी