हॉट स्पॉट जोन में मिली कोरोना योद्धा के हमलावर की लोकेशन

एक मामूली घटना हो जाती है और कप्तान की ओर से क्राइम ब्रांच की टीम को लगा दी जाती है। भदोही कोतवाली पुलिस की थू-थू हो रहा है। कोरोना योद्धाओं पर हमले के मामले में नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारी चुप्पी साध लिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 05:58 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 05:58 PM (IST)
हॉट स्पॉट जोन में मिली कोरोना योद्धा के हमलावर की लोकेशन
हॉट स्पॉट जोन में मिली कोरोना योद्धा के हमलावर की लोकेशन

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना योद्धा पर हमलावर कथित भाजपा नेता की लोकेशन पड़ोसी जनपद के हॉट स्पॉट क्षेत्र में मिली है। लॉकडाउन में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस टीम को अन्य जनपद में भेजने की अनुमति नहीं मिल रही है। एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि हार्डकोर और इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए हर समय स्वॉट टीम काम करती रहती है। संक्रमणकाल में दूसरे जनपद में भेजने के लिए इजाजत नहीं मिल पा रही है।

भदोही नगर में प्रतिबंध के बाद भी तीन सालों से अवैध बूचड़खाना संचालित किया जाता रहा है। यह सब कारोबार पुलिस और सफेदपोशों के संरक्षण में चल रहा था। सीवर की सफाई करने पहुंचे सफाई कर्मचारियों ने सबकी पोल खोल दी है। इस मामले में भाजपा नेता जवैद कुरैशी सहित छह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। धीरे-धीरे 24 दिन गुजर गए लेकिन आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी। एसपी ने बताया कि हमलावरों का लोकेशन हॉटस्पाट क्षेत्र में मिला है। इन दिनों वहां पर कोरोना पॉजिटिव के केस लगातार मिल रहे हैं। इसलिए उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम नहीं जा पा रही है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपित पुलिस की नजर में हैं।

chat bot
आपका साथी