30 दिनों में संक्रमितों की संख्या हुई दोगुना

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) जिले में एक माह के अंदर संक्रमितों की संख्या दो गुना ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 05:15 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 05:15 PM (IST)
30 दिनों में संक्रमितों 
की संख्या हुई दोगुना
30 दिनों में संक्रमितों की संख्या हुई दोगुना

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : जिले में एक माह के अंदर संक्रमितों की संख्या दो गुना हो गया। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो मार्च 2021 तक 2243 संक्रमित मिले थे जबकि 22 मार्च से 22 अप्रैल तक यह आंकड़ा 4547 पहुंच गया। कोरोना संक्रमण में मार्च 2020 से एक वर्ष के भीतर जितने संक्रमित मिले थे, उससे अधिक मरीज केवल एक माह में मिलने से जनपद की हालात बिगड़ चुकी है। संक्रमण की स्थिति बेकाबू हो चुका है। जानकार इसे बड़ी लापरवाही बता रहे हैं। उनका कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर निकलते समय मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण अनियंत्रित होता दिख रहा है।

------------

एक माह में नौ संक्रमितों की गई जान

- कोरोना संक्रमण का फैलाव एक माह में जितना हुआ है उतना पूरे एक वर्ष में नहीं हुआ था। एक माह के अंतराल में संक्रमित रोगी की संख्या दोगुनी हो गई तो नौ लोगों की जान भी जा चुकी है। चिकित्सकों का कहना है कि बचाव और सतर्कता में लोगों की लापरवाही से संक्रामक महामारी का वायरस फैल रहा है। ऐसी स्थिति में सतर्कता और बचाव से ही सुरक्षित रहा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी