60 गांवों में 1200 संदिग्धों की हुई जांच

जासं मोढ़ (भदोही) स्वास्थ्य की टीमों कीे ओर से अब डोर-टू-डोर कोरोना जांच शुरू की गई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 05:58 PM (IST)
60 गांवों में 1200 संदिग्धों की हुई जांच
60 गांवों में 1200 संदिग्धों की हुई जांच

जासं, मोढ़ (भदोही) : स्वास्थ्य की टीमों कीे ओर से अब डोर-टू-डोर कोरोना जांच शुरू की गई है। शुक्रवार को सुरियावां ब्लाक क्षेत्र के 60 गांवों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम जांच की। स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को नाकाम करने में पूरी तरह जुट गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां की स्वास्थ्य टीम भात, सियरहां, उगईपुर सहित 60 गांवों में डोर-टू- डोर नमूना संग्रहित की। इस दौरान एंटीजेन विधि से 1000 व आरटीपीसीआर से 200 संदिग्धों की जांच की गई। अस्पताल अधीक्षक डा. आरबी पाठक ने बताया कि स्वास्थ्य टीम की ओर से नियमित कोरोना की जांच कर संक्रमितों की पहचान की जा रही है। पाजिटिव मिल रहे संक्रमितों को जरूरी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी