कोरोना संक्रमण से मां-बाप को खोए बच्चों को मिलेगी मदद

कोरोना संक्रमण से लोगों की मौत हो रही है। ऐसे में आ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 04:28 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 04:28 PM (IST)
कोरोना संक्रमण से मां-बाप को खोए बच्चों को मिलेगी मदद
कोरोना संक्रमण से मां-बाप को खोए बच्चों को मिलेगी मदद

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना संक्रमण से लोगों की मौत हो रही है। ऐसे में आश्रित बच्चे अनाथ भी हो रहे हैं। अब अनाथ होने वाले 18 वर्ष आयु से कम उम्र के बच्चों के जीवन निर्वाह के लिए सरकार की चिता बढ़ गई है। कोरोना संक्रमण से मां-बाप की हुई मौत के आद आश्रित बच्चों का सर्वे कराया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग वी. हेकाली झिमामी की ओर से जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में दिए गए निर्देश के क्रम में विशेष किशोर इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई का सहयोग लिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बाल संरक्षण समितियों की सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भी यह जानकारी जुटाई जा रही है। कोरोना से मां बाप को खोने वाले चिन्हित किए गए बच्चों को 24 घंटे के भीतर बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत करना होगा। प्रस्तुतीकरण भौतिक रुप से किया जाना जरूरी नहीं है। इसके लिए डिजिटल प्लेटफार्म का सहारा लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी