कोटे की दुकानों के अनुबंध समाप्त

लॉकडाउन के दौरान राशन वितरण में अनियमितता पाए जाने पर निलंबित 10 कोटे की दुकानों का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है। जांच प्रक्रिया समाप्त होने के बाद शनिवार को जिलाधिकारी राजेंद प्रसाद के आदेश पर पूर्ति विभाग ने कार्रवाई की। इससे संबंधित कोटेदारों में हड़कंप की स्थिति है। एसडीएम आशीष मिश्रा ने बताया कि जल्द ही संबंधित गांवों में नए सिरे से कोटे का आवंटन किया जाएगा। लॉकडाउन के दौरान एक अप्रैल से शासन के निर्देश पर कोटे के माध्यम से वृहद पैमाने पर राशन वितरण कराया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 07:42 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:08 AM (IST)
कोटे की दुकानों के अनुबंध समाप्त
कोटे की दुकानों के अनुबंध समाप्त

जासं, भदोही : लॉकडाउन के दौरान राशन वितरण में अनियमितता पाए जाने पर निलंबित 10 कोटे की दुकानों का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है। जांच प्रक्रिया समाप्त होने के बाद शनिवार को जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद के निर्देश पर पूर्ति विभाग ने कार्रवाई की। इससे संबंधित कोटेदारों में हड़कंप की स्थिति है। एसडीएम आशीष मिश्रा ने बताया कि जल्द ही संबंधित गांवों में नए सिरे से कोटे का आवंटन किया जाएगा। इसमें कमलकांत शुक्ला पिपरी, सोहराब अंसारी चौरी खास, शिवबहाल जमुनीपुर अठगवां, हरिनाथ जमुनीपुर अठगवां, गुलाबधर यादव मकनपुर, मुनीब सिंह परऊपुर, मीना देवी जमुआ, अनिल मिश्रा लठिया, सुघर सिंह जमुनीपुर अठगवां, जीरा देवी रामचन्द्रपुर के लाइसेंस शामिल है।

chat bot
आपका साथी