शिलान्यास तक सिमट कर रह गया सड़कों का निर्माण

लंबी कवायद के बाद शहर के प्रमुख मार्गों के निर्माण को शासन द्वारा स्वीकृति दे ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:45 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:45 PM (IST)
शिलान्यास तक सिमट कर रह गया  सड़कों का निर्माण
शिलान्यास तक सिमट कर रह गया सड़कों का निर्माण

जासं, भदोही : लंबी कवायद के बाद शहर के प्रमुख मार्गों के निर्माण को शासन द्वारा स्वीकृति दे गई है। संबंधित विभाग ने कार्यदायी संस्था को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है लेकिन कार्य है कि प्रगति पर नहीं आ रहा है। इंदिरा मिल चौराहे स्थित सर्विसलेन का तीन माह पहले समतलीकरण किया गया था जबकि रेवड़ा मार्ग पर एक माह पहले बोल्डर डालकर छोड दिया गया। जबकि शासन द्वारा दोनों सड़कों के निर्माण के लिए न सिर्फ मंजूरी दे दी है बल्कि धन भी आवंटित किया जा चुका है। सर्विसलेन के निर्माण के लिए फरवरी में ही हरी झंडी मिल गई थी। लोक निर्माण विभाग द्वारा टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण की जिम्मेदारी कुमार इंटरप्राइजेज नामक संस्था को सौंपी गई है। निर्माण एजेंसी ने तीन माह पहले गड्ढों को पटवा कर समतलीकरण तो करा दिया है लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं किया। इसी तरह रेवड़ा-रामरायपुर मार्ग के निर्माण के लिए शासन से तीन माह पहले मंजूरी मिल गई थी। 114.40 लाख की लागत से 450 मीटर लंबी सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई है। 24 जून को उपमुख्यमंत्री द्वारा इसका आनलाइन शिलान्यास भी कर दिया गया है। इसके बाद आनन-फानन बोल्डर गिरवाया गया। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एसबी राव का कहना है कि रेवड़ा मार्ग का काम शुरू हो गया है। कहा कि एक माह के अंदर सड़क का निर्माण कार्य संपन्न करा लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी